बिना पूर्व सूचना के बिजली विभाग पांच से छह घंटे तक की कटौती कर रहा है। शुक्रवार को नगवां उपकेंद्र से संबंधित कृष्णा नगर में सुबह 12:30 से शाम 5 बजे तक साढ़े चार घंटे बिजली कटौती की गई।
विभाग की ओर से इसकी पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। एसडीओ सुनील सिंह ने बताया कि कृष्णा नगर में जर्जर तार बदलने के लिए शट डाउन लिया गया था। विभागीय कटौती के बाद लोकल फॉकी वजह ने उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं की मुसीबत बढ़ा दी है। शंकर नगर निवासी विद्या कुमार ने बताया कि दिन में कम से कम चार बार आधे-आधे घंटे की और रात में एक से डेढ़ घंटे की कटौती की जा रही है।
रश्मि नगर निवासी ने रमेश सोनकर ने बताया कि रात में फॉल्ट होने पर बिजली पूरी रात गुल हो रही है। क्षेत्र में गुरुवार देर रात साढ़े तीन बजे पोल पर एबीसी केबल जल गया। शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी समस्या का समाधान करने नहीं पहुंचे। सुबह करीब छह बजे लाइन मैन पहुंचा और कनेक्शन ठीक कर आपूर्ति बहाल की।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal