Wednesday , November 27 2024

आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा: खड़ी रोडवेज बस में जा घुसी कार, कारोबारी और डॉक्टर की मौत…

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार रात खड़ी रोडवेज बस में पीछे से एक कार जा घुसी। हादसे में कार सवार कारोबारी और उनके डॉक्टर दोस्त की मौत हो गई जबकि उनकी मां व दो बहने गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को ट्रामा में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक है।

दुबग्गा के सिकरौरी गांव निवासी लुकमान (46) सोमवार को अपनी मां मेहरजहां के इलाज के लिए दिल्ली गए थे। साथ में उनकी दोनों बहनें रूही बानो व शबीना बनो के अलावा दोस्त डॉ. मारूफ (35) भी गए थे।

मंगलवार रात वह कार से वापस लखनऊ लौट रहे थे। तड़के करीब चार बजे उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावाखेड़ा गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर कार पीछे से खराब खड़ी रोडवेज बस में जाकर घुस गई।

कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। लुकमान और मारूफ की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने सभी को ट्रॉमा में भर्ती कराया है।