हरदोई जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिलसरहिलन गांव में किसान की धारदार हथियार और ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। उसका शव खेत में पड़ी झोपड़ी के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही, ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।
बिलसरहिलन निवासी बबलू (32) खेती करता था। पिता राजकुमार के मुताबिक बबलू मंगलवार रात दस बजे गांव से दो सौ मीटर दूर स्थित खेत में मूंगफली की फसल की रखवाली करने के लिए गया था। बुधवार सुबह लगभग छह बजे राज कुमार खेत गया, तो बबलू का शव चारपाई पर पड़ा मिला।
धारदार हथियार से गले पर वार किया गया था और चेहरा व सिर ईंट से कुचला गया था। मौके पर खून से सनी ईंट भी पड़ी मिली। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मृतक के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने की आशंका जताई है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal