बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी ड्रग्स का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने शनिवार को 7.560 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
वाहन चेकिंग के दौरान हुए अरेस्ट
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के भभुआ थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सिगठी प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार को पुलिस गश्त कर रही थी। तभी दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें धरदबोचा। तलाशी के दौरान उन लोगों के पास से 7.560 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं, गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के रहने वाले आकाश कुमार और सीकठी गांव के रहने वाले राजेश कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal