भीषण गर्मी को देखते हुए वन विभाग द्वारा निरंतर वन्यजीवों के लिए जंगलों में जगह-जगह तालाब में पानी भरा जा रहा है। ताकि वन्यजीवों को पानी की कोई दिक्कत ना हो और भरपूर मात्रा में पानी मिले।
वन्य जीव भी लगातार तालाब में पानी पीने आ रहे हैं और पानी में अठखेलियाँ करते नजर भी कर रहे है। श्यामपुर रेंज में आठ पीठ है पीली पीठ, श्यामपुर पीठ, चांदी पीठ, निरंजन पीठ, रसूलपुर पीठ नालो वाला पीठ, मीठी बेरी, कांश वाली पीठ इन सभी जगह वन्यजीवों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal