जल संकट के कारण दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। वहीं इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिन इलाकों में सुबह और शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात सामान्य होने तक अब सिर्फ एक टाइम ही पानी आएगा, साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद नहीं करने की अपील की है।
दिल्ली में जल संकट के बीच, जल बोर्ड पानी ने की बर्बादी रोकने के लिए 200 टीमें तैनात की हैं। ये टीमें सुबह 8 बजे से राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूमेंगी और जो लोग पानी बर्बाद करते हुए पाए जाएंगे उनका 2000 रुपये का चालान काटेंगी। साथ अवैध वाटर कनेक्शन काटा जाएगा।
दिल्ली जल बोर्ड कार धोकर पानी बर्बाद करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही अगर किसी का वाटर टैंक ओवरफ्लो होता पाया गया तो उसका चालान कटेगा। घरेलू जल आपूर्ति का उपयोग निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal