Wednesday , November 20 2024

वाराणसी: 24 घंटे में 17 बार बत्ती गुल, शहर में 20 घंटे तक कटी बिजली

रिकॉर्ड बनाती गर्मी के बीच बिजली कटौती ने भी रिकॉर्ड बनाया है। पिछले 24 घंटे में 30 मिनट की 17 बार ट्रिपिंग हुई। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तार टूटने और ट्रांसफाॅर्मर में आई गड़बड़ी की वजह से 20 घंटे तक की कटौती की गई। ओवरलोडिंग से जिले में तार जलने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है।

छित्तूपुर में तार में आग लग गई। इससे करीब एक घंटे बिजली कटौती हुई। मैदागिन क्षेत्र में ट्रांसफाॅर्मर का जंफर दोपहर में उड़ गया। इसकी वजह से दोपहर 12 से दो बजे तक कटौती की गई। मदनपुरा जंगमबाड़ी मुख्य मार्ग पर लगे ट्रांसफाॅर्मर का तार सुबह करीब 11 बजे तेज आवाज के साथ जल गया। मदनपुरा में ट्रांसफाॅर्मर से निकले तार के जल जाने से सुबह 11 से एक बजे तक आपूर्ति बाधित रही।

सिगरा सोनिया क्षेत्र में लगा बिजली के पैनल में खराबी की वजह से क्षेत्र में तीन घंटे आपूर्ति बाधित रही। जवाहर नगर में अंडर ग्राउंड केबल में आई गड़बड़ी की वजह से 12 बजे से 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। तार जलने की वजह से छित्तुपुर, मड़ौली, ककरमत्ता, सुंदरपुर, कमला मार्केट भरलाई में बिजली आपूर्ति बाधित रही।