गाजीपुर कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सीउरा ग्राम सभा के लम्मही स्थित ईंट भट्ठे पर पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे मऊ निवासी मजदूर की रविवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी सुबह तब हुई जब बड़ी बेटी अपने पिता को उठाने के लिए पहुंची। फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
यह है पूरा मामला
सीउरा ग्राम सभा के लम्हुही पर रकौल निवासी राजेश यादव का ईंट भट्ठा है। यहां तीन-चार दिन पहले ही इसहागपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ निवासी डब्लू राम (48) काम करने अपने परिवार के साथ आया था। वह ईंट की पथाई का काम करता था। उसकी पत्नी उषा देवी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं।
रविवार को डब्लू राम पूरे परिवार के साथ ईंट के छल्ली पर सो रहा था। सुबह करीब छह बजे बड़ी बेटी सुंदरी (10) उसे उठाने के लिए पहुंची तो चीख पड़ी। उसके पिता डब्लू राम का गला आगे और पीछे से रेता हुआ था, वह खून से लथपथ था।
हत्या की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची कासिमाबाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस मृतक की पत्नी और बच्चों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है, जो उसके पास ही सो रहे थे। हालांकि पुलिस यह भी आशंका जाहिर कर रही है कि हत्या कहीं और करके शव लाकर यहां तो नहीं रख दिया।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal