फ्रांस की न्यायिक अधिकारी रोमी सरकार ने गुरुवार को काशी के दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे टीम के साथ मां गंगा की आरती उतारी। गंगा सेवक राजेश शुक्ला के साथ श्रमदान करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाया। साथ ही आम जनता से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की।
फ्रांस की न्यायिक अधिकारी ने दशाश्वमेध घाट से भव्य-दिव्य गंगा द्वार तक घाटों की आभा को निहारा। भारतीय मूल की फ्रांस निवासी रोमी सरकार ने कहा कि भारत के लिए गंगा महज नदी नहीं, बल्कि राष्ट्र की जीवनधारा है। नदियां संस्कृति की संरक्षक और संवाहक भी हैं। हमें मिलकर नदियों का संरक्षण करना है।
इस दौरान प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया और उनके पति डॉ. सचिन रोहिला भी मौजूद रहे। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा के प्रति हमारे जो सरोकार हैं, उसे समझना होगा। इसे ईमानदारी से निभाना भी पड़ेगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal