बिहार में टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसको लेकर बोड ने अधिसूचना जारी है। यह परीक्षा 26 जून से 28 जून के बीच आयोजित होने वाली थी। वहीं अब पर परीक्षा की संशोधित तिथियों की घोषणा जल्द ही बोर्ड द्वारा की जाएगी।
परीक्षा स्थगित होने का कारणों का पता नहीं पाया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दो परीक्षाएं एक ही तारीख पर टकरा रही थीं, इसलिए टीईटी को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने भी 28 और 29 जून को प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षाएं निर्धारित की हैं।