उपचुनाव और आसन्न निकाय चुनाव तथा भावी सांगठनिक कार्यक्रमों की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा के नई दिल्ली स्थित आवास पर प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं की अहम बैठक होगी।
इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अलावा उत्तराखंड से पार्टी के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद हिस्सा लेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक सवाल जवाब में कहा, बैठक में कैबिनेट विस्तार और दायित्वधारी बनाए जाने के विषय पर भी विचार संभव है।भट्ट के मुताबिक, इस बैठक में लोकसभा चुनावों के परिणामों को लेकर चर्चा की जाएगी। पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही उपचुनाव की रणनीति को भी अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के प्रमुख नेताओं से सुझाव लिए जाएंगे। बैठक में निकाय और पंचायत चुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा होगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal