हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में खून से पथपथ तीन युवा बंधक माल ढोने वाले वाहन में ले जाए जाते दिखाई दे रहे हैं। इन बंधकों के नाम गोल्डबर्ग पोलिन, इलिया कोहेन और ओर लेवी हैं।
इन तीनों को सात अक्टूबर, 2023 को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से हमास लड़ाके अगवा करके गाजा ले गए थे। इन तीनों के परिवारीजनों समेत हजारों लोगों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अपील की है कि वह युद्धविराम समझौता कर बंधकों को हमास की कैद से मुक्त कराएं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal