पटना: बिहार में वज्रपात से 8 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिएआपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
बता दें कि 24 घंटे में वज्रपात की चपेट में आने से मुंगेर में 02, भागलपुर में 02, जमुई में 01, पूर्वी चम्पारण में 01, पश्चिम चम्पारण में 01 और अररिया में 01 व्यक्ति की मौत हो गई है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal