Thursday , November 14 2024

यूपी: चंद्रशेखर आजाद ने की सभी सीटों से उपचुनाव लड़ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में चर्चा तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव में जीत हासिल करने की तैयारी कर रहे है। इसी बीच आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उपचुनाव को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने राज्य की सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

राजनीतिक दलों की बढ़ी चुनौती
चंद्रशेखर आजाद के सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। चंद्रशेखर ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, भदोही की मंझवा, मुरादाबाद की कुंदरकी एवं गाजियाबाद सदर पर चुनावी तैयारी के लिए प्रभारी तय कर दिया है। उनकी इस घोषणा के बाद राजनीतिक दलों की चुनौती बढ़ गई है। माना जा रहा है कि चंद्रशेखर प्रदेश की दलित राजनीति में नए विकल्प बनकर उभर रहे हैं।

पार्टी जल्द तय करेगी प्रत्याशियों के नाम
आजाद समाज पार्टी इस सीटों के अतिरिक्त अंबेडकर नगर की कटेहरी, अयोध्या की मिल्कीपुर, कानपुर की सीसामऊ और मैनपुरी की करहल में भी मीटिंग कर प्रत्याशियों का नाम तय करेगी। फिलहाल, सभी राजनीतिक दल उपचुनाव को जीतने की तैयारियों में जुट गए है। बसपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है।