उन्नाव जिले में फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव मन्नानगर में खेत में फसल और मवेशियों की रखवाली कर रहे किसान बुधई (70) की हत्या कर दी गई। किसान को शुक्रवार रात धारदार हथियार से गर्दन और सिर पर वार कर मारा गया है।
शनिवार सुबह अपने-अपने खेत जा रहे ग्रामीणों ने चारपाई पर उसका लहूलुहान शव देखा। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हत्या की सूचना पर थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची। वहीं, एसपी दक्षिणी प्रेमचंद और सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
मामले में परिजन अभी हत्या के पीछे का कारण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। कार्यवाहक एसओ विष्णु दत्त ने बताया कि वृद्ध की हत्या हुई है। गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेत में शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal