NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने संसद सत्र में पुरानी पेंशन बहाली के मुददे को उठाये जाने के लिये।


कल संसद भवन के प्रांगण में भारत सरकार के मंत्रीगण नितिन गडकरी जी, चिराग पासवान, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, जगदंबिका पाल, कांग्रेस पार्टी के राहुल ग़ांधी, प्रमोद तिवारी, उज्ज्वल रमण सिंह, राकेश राठौर, राजीव शुक्ला, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सपा सांसदों प्रोफेसर रामगोपाल यादव, डिम्पल यादव, आनंद भदौरिया, आदित्य यादव, नरेश उत्तम पटेल, दरोगा प्रसाद सरोज, पुष्पेंद्र सरोज, आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर रावण , निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समेत कई अन्य सांसदों से मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली करने व निजीकरण समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है इसलिये भारत सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे और निजीकरण समाप्त करे।


Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal