देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून के प्रवेश से पर्वतीय क्षेत्रों में मुसीबतों का दौर शुरू हो गया है। तेज बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह यातायात प्रभावित हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून सहित 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही विभाग ने पर्यटकों को विशेष तौर पर चेतावनी दी है।
इन 6 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के 6 जिलों देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है। अन्य जिलों में भी अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।
बता दें कि रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, रविवार को देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी इलाकों में धूप निकलने से उमस भरा मौसम बना रहा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal