Tuesday , November 26 2024

बसपा ने लखनऊ सहित पांच जिलों की कमेटियां गठित, घोषित किए गए पदाधिकारी

सपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ सहित पांच जिलों की जिला कमेटियों को गठन कर दिया गया है। इन कमेटियों के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है।

बसपा ने लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ और उन्नाव की कमेटियां गठित की हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बसपा का पुनर्गठन जारी है।

इन चुनाव में बसपा प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत सकी और पार्टी का वोट बैंक पर कम हो गया।

बसपा ने लखनऊ का जिला उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, प्रयागराज का जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, प्रतापगढ़ का जिला उपाध्यक्ष अनवर अली, रायबरेली का जिला उपाध्यक्ष रामविलास लोधी और उन्नाव जिले का उपाध्यक्ष मूलचंद्र लोधी को बनाया गया है।