साल 2000 में फैंटसी जॉनर की हॉलीवुड फिल्म ग्लैडिएटर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। निर्देशक रिडले स्कॉट की इस फिल्म में उस वक्त सुपरस्टार रसल क्रो ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता और कमाल की कहानी के दम पर ग्लैडिएटर सफल साबित हुई। लंबे वक्त से इस मूवी के सीक्वल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था और अब ग्लैडिएटर 2 के लेटेस्ट ट्रेलर ने इस चर्चा को और अधिक बढ़ा दिया है।
मंगलवार को मेकर्स की तरफ से ग्लैडिएटर पार्ट 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे देख इस फिल्म के लिए फैंस की बेताबी बढ़ गई है। गौर करने वाली बात है ये पहले पार्ट के मुकाबले ग्लैडिएटर 2 की स्टार कास्ट पूरी तरह से बदल गई है।