प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में जिले में तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं के घर सौर ऊर्जा से जगमग होंगे। यूपी नेडा प्रभारी एनके सिंह ने बताया कि जिले में तीन लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है। अब तक 16805 लोगों ने पंजीकरण कराया है। 1596 उपभोक्ताओं के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, 1587 के कनेक्शन की मंजूरी दे दी गई है।
इस योजना में उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। सोलर पैनल लगवाने में केंद्र सरकार की तरफ से 78 हजार और राज्य सरकार की ओर से 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी भी दी जा रही है। योजना में एक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए केंद्र सरकार की ओर से 30 हजार रुपये, दो किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 60 हजार रुपये, जबकि तीन या उससे अधिक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसमें 50 प्रतिशत केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत प्रदेश सरकार की ओर से सब्सिडी है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal