उत्तराखंड में जंगली हाथी के आतंक की खबर सामने आई है, जिसमें हाथी ने एक वृद्ध महिला को पटक-पटक कर मार डाला। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव एम्स ऋषिकेश भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रायवाला गांव में वासंती माता मंदिर के नीचे गंगा नदी के किनारे हुई है। जहां बुधवार दोपहर वृद्ध महिला घूमने के लिए जीआरटीयू गेट के समीप पहुंची थी। वहीं काफी देर तक जब वह घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच बुधवार शाम के समय परिजनों व ग्रामीणों ने वृद्धा का शव बरामद किया। हाथी के हमले के साक्ष्य मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना मोतीचूर रेंज के पार्क अधिकारियों को दी।
वहीं वन दारोगा मनोज चौहान ने बताया कि हाथी के हमले से महिला की मौत हुई है। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा। बता दें कि वृद्ध महिला की पहचान आडवाणी प्लॉट निवासी थानों देवी 74 वर्ष पत्नी स्व. घमंड सिंह नेगी के रूप में हुई है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal