Wednesday , November 13 2024

दिल्ली: सरकारी स्कूलों में आयोजित की गई मेगा पीटीएम

दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को मेगा पीटीएम (पेरेंट-टीचर मीटिंग) आयोजित की गई। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘आज दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम है। हमने आज सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया है’।

आतिशी ने कहा कि आप जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने से पहले सरकारी स्कूलों में कभी पीटीएम नहीं होती थी, सरकारी स्कूलों में अभिभावकों को कभी भी आमंत्रित नहीं किया जाता था, लेकिन पीटीएम की प्रक्रिया शुरू हुई क्योंकि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली के हर बच्चे को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।