अमेरिका में सार्वजनिक गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को हुए ताजा घटनाक्रम में न्यूयॉर्क के एक पार्क में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम छह अन्य घायल हो गए। रोचेस्टर पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम छह बज कर करीब बीस मिनट पर मेपलवुड पार्क में गोलीबारी की सूचना मिली। मौके पर भारी भीड़ जमा थी और वहां कुछ लोग गोली लगने से घायल मिले। कैप्टन ग्रेग बेलो ने बताया कि 20 वर्ष से अधिक आयु के एक वयस्क की मौत हो गई, एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोट आई और पांच लोगों को मामूली चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेलो ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान उजागर नहीं की गई है। आयरनडेक्वोइट पुलिस, मोनरो काउंटी शेरिफ कार्यालय, रोचेस्टर पुलिस और न्यूयॉर्क राज्य पुलिस समेत कई पुलिस एजेंसियों ने पार्क में पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। रोचेस्टर पुलिस ने गोलीबारी के समय इलाके में एक पार्टी के आयोजन की पुष्टि की है।
बेलो ने कहा, ‘‘इस समय हमें गोलीबारी करने वालों की संख्या नहीं पता है। हम अधिक से अधिक गवाहों से पूछताछ करने का प्रयास कर रहे हैं।” पुलिस ने बताया कि कोई भी संदिग्ध अभी हिरासत में नहीं है। पुलिस ने कहा कि अगर किसी के पास गोलीबारी का वीडियो है तो वह उसे ‘मेजर क्राइम्स’ को भेजे या क्राइम स्टॉपर्स से संपर्क करें या फिर किसी भी जानकारी के लिए पुलिस को फोन करें। रोचेस्टर मैनहट्टन से लगभग 340 मील (547 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal