कानपुर देहात में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कृपालपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पतारी निवासी होमगार्ड देवेंद्र (25) पुत्र वीरेंद्र तिवारी अकबरपुर कोतवाली की डायल 112 में तैनात था।
मंगलवार सुबह वह बाइक से गांव के अमर सिंह (38) के साथ अकबरपुर आ रहा था। कानपुर- इटावा हाईवे पर कृपालपुर स्थित राधे होटल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल लेकर गई।
वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनहोनी पर दोनों के परिजन रोते- बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। देवेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि तीन साल पहले भाई की शादी शैलजा के साथ हुई थी। उनका एक डेढ़ साल का बेटा है। वर्तमान में पत्नी चार माह की गर्भवती है। भाई सुबह ड्यूटी जाने की कहकर निकला था।
चालक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, अमर सिंह के भाई मोहर सिंह ने बताया कि भाई खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मंगलवार सुबह वह काम से अकबरपुर जाने की बात कहकर देवेंद्र के साथ गए थे। कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि हादसा कर भाग रहे ट्रक को पकड़ा गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal