यूपी की रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले समय में सुगमता की जा रही है। ड्राइवरों की ड्यूटी लगाने, टिकटिंग व बसों की लाइव लोकेशन जानने के लिए तीन एप की जगह अब सिर्फ एक एप सुगम का इस्तेमाल होगा। इससे यात्रियों और कर्मियों को खासी राहत मिलेगी। इस एप का शुभारंभ 15 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं।
रेलवे की तर्ज पर सुगम एप से ही बसों की लोकेशन व टाइमटेबल आदि की जानकारी मिल सकेगी। इस एप को ऑल इन वन बनाने के लिए रोडवेज प्रशासन ने दूसरे एप व सिस्टम को एकीकृत करने की योजना बनाई है। रास्ते में बस खराब होने पर ड्राइवर इस एप पर शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे। एप बनने से संविदा कर्मियों की ड्यूटी भी ऑनलाइन लग सकेगी। इससे ड्यूटी लगाने में भेदभाव की शिकायतें भी रुकेंगी। साथ ही ड्यूटी लगाने में होने वाली कमीशनबाजी भी रुकेगी।
यूपी रोडवेज में हैं 11,500 बसें और 32 हजार संविदाकर्मी
– रोडवेज के बेड़े में 11,500 बसें और 32 हजार संविदाकर्मी हैं
– 16 लाख से अधिक यात्री रोजाना बसों से करते हैं सफर
– फ्लीट में नई बसें जुड़ने के बाद 18 लाख रोजाना हो जाएंगे यात्री
– 120 इलेक्ट्रिक व एक हजार डीजल बसें महाकुंभ से पहले जुड़ेंगी
आसानी से होगी ट्रैकिंग
वर्तमान में तीन एप चल रहे हैं। इन सभी को एकीकृत कर सुगम एप बनाया गया है। लोकेशन ट्रैकिंग, टिकटिंग, ड्यूटी अलॉटमेंट के सारे कार्य अब सुगम एप से होंगे।- अजीत कुमार सिंह, पीआरओ, रोडवेज
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal