बिहार में नकली दवाइयां बनाने व बेचने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार के गया जिले से ताजा मामला सामने आया है, जहां भारी मात्रा में नकली दवाइयों की बरामदगी की गई।
जानकारी के मुताबिक, गया के मानपुर स्थित भूसंडा देवी स्थान के पास से धड़ल्ले से नकली दवा और कॉस्मेटिक का कारोबार चल रहा था। कंपनी ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। इसके पश्चात गया जिले के मानपुर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस और ब्रांड प्रोडक्शन कंपनी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली दवाइयों को जब्त किया गया। जब्त की दवाइयों की कीमत 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। नकली दवाइयों की खेप मिलने से इलाके के लोग भी हैरान हैं।
हालांकि, इस मामले में फिलहाल कोई भी अपराधी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मुफ्फसिल थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal