प्रदेश के हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हैड़ाखान धाम तक मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क मार्ग से जुड़े ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। इसी के अलावा ओखलढुंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी छापेमारी की।
कुमाऊं कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को अगले महीने तक ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए है। वहीं ओखलढुंगा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कुमाऊं कमिश्नर ने अस्पताल का निरीक्षण किया।
अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डॉक्टर महीने में 2 दिन आकर पूरे महीने गायब रहता है। वहीं डॉक्टर की उपस्थिति वार्ड बॉय द्वारा लगाई जा रही थी। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर ने सीएमओ (CMO) सहित अन्य अधिकारियों को अपने कार्यालय में तलब किया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal