उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बंद हो रहे है। इसी बीच बारिश के कारण दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे समेत 13 मार्ग बंद होने की खबर सामने आई है। वहीं इससे लोगों को आवाजाही में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बारिश के कारण दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत लोक निर्माण विभाग पीएमजीएसवाई कालसी का गडूल-सकरौल मोटर मार्ग, बाढ़वाला-जुड्डो-मटोगी मोटर मार्ग, गौराघाटी-रंगेऊ मोटर मार्ग, प्यूनल मोटर मार्ग व अन्य कई मार्ग मलबा और बोल्डर आने से बंद पड़े है। ऐसी स्थिति में लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करता देख प्रशासन इन बंद मार्ग को खोलने के निरंतर प्रयास कर रहा है।
वहीं लोक निर्माण विभाग की अभियंता रचना थपलियाल और अभियंता आदित्य ठाकुर ने बताया कि मलबा आने से बंद हुए सभी मार्ग को खोलने का काम निरंतर जारी है। इसके अतिरिक्त जल्द ही यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal