तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमणियन ने शनिवार को बताया कि सरकार राज्य में 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए कैंसर जांच अनिवार्य बनाएगी।
सलेम में शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सर्वेक्षण के आधार पर सरकार ने पाया है कि एरोडे, तिरुपत्तूर, रानीपेट और नगरसोल जिलों में कैंसर के मामलों में वृद्धि हुई है।
2023 में 82 हजार से अधिक मामले आए थे सामने
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 2023 में तमिलनाडु में कैंसर के लगभग 82000 मामले सामने आए। सुब्रमणियन ने कहा कि सरकार ने पिछले वर्ष कुछ खास क्षेत्रों में कैंसर जांच अनिवार्य बनाया था।
‘बीमारी को रोकने में मिलेगी सहायता’
उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के बाद सरकार ने पूरे राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कैंसर जांच अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर कैंसर का पता लग जाने से बीमारी को गंभीर रूप लेने से रोकने में सहायता मिलेगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal