Saturday , November 22 2025

बिहार: पूर्णिया में हथियार के साथ चार युवकों ने की रेकी, दहशत में लोग

पूर्णिया में दो सीसीटीवी फुटेज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें चार युवक एक गली में चहल-कदमी करते हुए देखे जा सकते हैं। पहले फुटेज में दो युवकों में एक के हाथ में पिस्टल मौजूद है, जो गली के एक छोर पर मौजूद एक घर की ओर ताक-झांक करते हुए भी देखा जा रहा है। दूसरे फुटेज में दो अपराधी केवल एक घर की रेकी करते हुए देखे जा रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज वीडियो वायरल के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वायरल वीडियो सहायक खजांची थाना क्षेत्र सुभाषनगर के वार्ड नंबर 12 की है। सुभाषनगर के वार्ड नंबर 12 में वायरल वीडियो से दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि हथियार लेकर मोहल्ले के एक गली में कुछ लोगों को घूमते हुए का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उन्हें भेजा गया है। मामला सदर एसडीपीओ के भी संज्ञान में आया है।

सुभाषनगर के वार्ड नंबर 12 के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया कि वे इस घटना से डरे हुए हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।