पिरान कलियर में आयोजित हजरत मख्दूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर साहब के 756 वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 81 जायरीनों का एक जत्था भारत पहुंचा है। जत्था रविवार सुबह लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन से रुड़की स्टेशन पहुंचा। यहां से जायरीनो को कड़ी सुरक्षा के बीच बसों से कलियर ले जाया गया। जायरीनों को वहां साबिर गेस्ट हाउस में ठहराया गया है।
कलियर उर्स में शामिल होने के लिए हर साल की तरह इस साल भी भीड़ उमड़ रही है। पाकिस्तान से भी जायरीन यहां पहुंचे हैं। रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे 81 पाकिस्तानी जायरीनों से किसी को कोई बात नहीं करने दी गई। उनकी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेलवे स्टेशन से उन्हें बसों से कलियर लाया गया।
पाकिस्तानी जायरीन उर्स की सभी प्रमुख रस्मों में शामिल होंगे। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 81 पाकिस्तानी जायरीनों कि साळा साथ दो दूतावास के अधिकारी भी शामिल हैं।
बताया कि जायरीन 19 सितंबर को अपने वतन के लिए रवाना होंगे। इस बार पाकिस्तानी जत्थे में ग्रुप लीडर के रूप में सय्यद फहद इफ्तेखार है, जबकि डिप्टी लीडर मोहम्मद खालिद हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal