बमौरी थाना क्षेत्र के ग्राम ख्यावदा में एक युवक द्वारा अपने ही पिता की हत्या कर दी गई। युवक के पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने बेटे के मांगने पर अच्छी गुणवत्ता वाली अगरबत्ती लाकर नहीं दी थी। हालांकि हत्या करने बाला युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है, जिसे वारदात के कुछ ही समय बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी सामने आई है कि ख्यावदा गांव में रहने वाले लगभग 46 वर्षीय कल्लू सहरिया को उसके छोटे बेटे बब्लू सहरिया ने सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात लगभग 3 बजे लकड़ी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना के समय युवक की मां और बहन भी घर में मौजूद बताई जा रही हैं, जो बब्लू के सिर पर खून सवार देखकर किसी तरह घर से बाहर भाग गई। बताया जा रहा है कि बब्लू सहरिया ने अपने पिता से अगरबत्ती लाने के लिए कहा था। बब्लू का पिता कल्लू अगरबत्ती लेकर भी आ गया, लेकिन उसकी गुणवत्ता युवक को पसंद नहीं आई। कुछ घंटों बाद बब्लू सहरिया के सिर पर खून सवार हुआ और उसने घर में सो रहे अपने पिता कल्लू सहरिया के सिर और पैरों पर एक के बाद एक कई वार करते हुए पूरी तरह से खून में लथपथ कर दिया।
कल्लू सहरिया की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी गई। बमौरी पुलिस ने बब्लू सहरिया को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई लकड़ी भी गांव से कुछ दूर स्थित जंगल से बरामद कर ली है। बमौरी पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए गुना जिला अस्पताल भेजा, जहां से परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal