देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज काशी आएंगे। वे शनिवार को आईएमएस बीएचयू में आजोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे।
आईएमएस बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के काय चिकित्सा विभाग की ओर से 21-22 सितंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। 21 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति शुक्रवार की शाम को ही बीएचयू पहुंच जाएंगे। संकाय के धनवंतरि भवन में काय चिकित्सा विभाग और गौ सेवा विज्ञान अनुसंधान केंद्र, भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के तत्वावधान में संगोष्ठी होगी।
काय चिकित्सा विभाग के प्रो. ओमप्रकाश सिंह की देखरेख में ‘स्वदेशी गाय, जैविक खेती और पंचगव्य चिकित्सा’ विषयक संगोष्ठी में देश भर के आयुर्वेदाचार्य शामिल होंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal