पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, दिल्ली-एन.सी.आर. के मौसम में बढ़ रहे वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तैयारियों जोरों पर है। इसके मद्देनजर पंजाब, हरियाणा में भी सख्त आदेश जारी करके प्रदूषण से निपटने के लिए हिदायतें दी गई है।
इस संबंधित प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉ पी के मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक का मुख्य मुद्दा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में Air Pollution से निपटने को लेकर एक्शन प्लान को सख्ती से लागू करना था। प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव ने उक्त राज्यों के मुख्य सचिवों को पराली जलाने संबंधित सख्त निर्देश जारी किए है।
उन्होंने CRM मशीनों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने और खेतों के बाहर पराली प्रबंधन के लिए सप्लाई चेन को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन लेने और पेनाल्टी लगाने के भी सख्त निर्देश दिए है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal