उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना किनारा पर उद्यान विभाग की ओर से विकसित ताज व्यू गार्डन के रखरखाव पर सालाना 19.78 लाख रुपये खर्च होंगे। दो चरणों में इस गार्डन को विकसित किया गया है। पहले चरण का रखरखाव 9.79 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख रुपये लागत आएगी। इसका प्रस्ताव बुधवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित उद्यान समिति की बैठक में पास हो गया।
पालीवाल पार्क में चिल्ड्रन पार्क बनाने की योजना रखी गई। मंडलायुक्त ने कहा कि झूले सभी उम्र के बच्चों के लिए होने चाहिए। अस्थायी खान-पान कियोस्क लगाई जाएं। उन्होंने सभी पार्कों में प्लास्टिक व पॉलीथिन ले जाने पर रोक लगाने और कड़ाई से निगरानी कराने के निर्देश दिए हैं। पाइपलाइन व स्प्रिंकलर से सिंचाई कराने की निविदा निकालने के निर्देश दिए।
शाहगंज पार्क स्थित मोतीलाल नेहरू पार्क में फाउंटेन और शाहजहां पार्क में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराई जा रही है। ताजमहल के पश्चिमी द्वार व नीम तिराहा के पास क्षतिग्रस्त झलकारी बाई प्रतिमा के पास बेंच की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं।