श्रीरामबरात शनिवार को कड़े सुरक्षा घेरे में निकलेगी। मार्ग पर घरों और प्रतिष्ठानों की छतों पर पुलिस तैनात रहेगी। पूरे इलाके की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम से पुलिसकर्मी नजर रखेंगे। बम निरोधक दस्तों को भी लगाया गया है। मार्ग को 4 जोन में बांटा है। अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। पीएसी और आरएएफ भी रहेगी। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स रहेगा। दो मोबाइल टीम और दो स्टेटिक टीम बनाई हैं। 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों पर सुरक्षा का जिम्मा है।
शुक्रवार को पुलिस लाइन में अपर पुलिस आयुक्त केशव चाैधरी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ इस संबंध में ब्रीफिंग की। इसके बाद रिहर्सल भी किया गया। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि रामबरात मार्ग को 4 जोन, 10 सेक्टर और 24 सब सेक्टर में बांटा गया है। बेलनगंज, दरेसी, धूलियागंज, फुव्वारा, सेब का बाजार, घटिया आजम खां, हाथी घाट की तरफ अतिरिक्त पुलिस फोर्स रहेगी।
तकरीबन 120 झांकियां निकाली जाएंगी। 10-10 झांकियों के हिसाब से 1-1 सेक्टर बांटकर सुरक्षा लगाई गई है। इनके चारों तरफ फोर्स रहेगी। एक सेक्टर में 1 एसीपी, 4 इंस्पेक्टर, 8 सब इंस्पेक्टर, 25 सिपाही और 1 प्लाटून पीएसी रहेगी।
कड़ा होगा स्वरूपों का सुरक्षा घेरा
भगवान के स्वरूपों का सुरक्षा घेरा और भी कड़ा रहेगा। मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। वह लोगों को स्वरूपों के पास अनावश्यक रूप से जाने से रोकेंगी। रामबरात मार्ग का पहला जोन मन:कामेश्वर मंदिर से बेलनगंज तक, दूसरा बेलनगंज से घटिया आजम खां तक, तीसरा घटिया से मन:कामेश्वर मंदिर तक रहेगा। चाैथा जोन स्वरूप के जनकपुरी कोठी मीना बाजार तक गाड़ी से जाने वाले मार्ग को बनाया गया है। 19 स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई हैं। 100 पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में रहेंगे। वह भीड़ में शामिल होंगे। रामबरात निकलने से पहले पूरे मार्ग को बम निरोधक दस्ता चेक करेगा।
इनकी रहेगी तैनाती
8 एएसपी, 12 सीओ, 600 सिपाही, 100 एसआई, 10 कंपनी पीएसी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal