Wednesday , November 20 2024

खुशखबरी: आगरा से हैदराबाद महज दो घंटे में पहुंच सकेंगे…आज से शुरू हो रहा हवाई सफर

आगरा से मुंबई, बंगलूरू के बाद अब हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू हो रही है। इंडिगो एयरलाइंस शनिवार से आगरा-हैदराबाद के बीच उड़ान शुरू कर रही है जो 2 घंटे का समय लेगी। सप्ताह में यह उड़ान 3 दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक वाईएस तोमर ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की हैदराबाद से आगरा के बीच की उड़ान शनिवार को शुरू हो रही है। यह हैदराबाद से दोपहर 1:55 बजे चलेगी और 4:05 बजे आगरा पहुंचेगी। आगरा से शाम 4:40 बजे चलेगी और 6:40 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। 180 सीटर विमान में न्यूनतम किराया 4,999 रुपये है। हैदराबाद फ्लाइट की सीट बुकिंग का रिस्पांस अच्छा मिल रहा है।

आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट भी अगले माह से शुरू होने वाली है, लेकिन इसकी तारीख और समय की जानकारी नहीं मिली है। निदेशक ने बताया कि हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने से ताजमहल आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। इससे रात्रि प्रवास भी बढ़ेगा।