बीते कई रोज से हो रही बारिश सोमवार को थम गई। बारिश थमते ही पारे में बढ़ोत्तरी हुई। राजधानी को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। रविवार से बारिश का सिलसिला थमने के बाद सोमवार सुबह धूप खिली और तापमान में छह डिग्री तक की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही मानसून की सुस्ती के संकेत भी दिए गए।
सोमवार को दिन का तापमान 33.6 रहा। इससे गर्मी का अहसास होता रहा। न्यूनतम पारा 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को मौसम विभाग ने साल 2024 के मानसून सीजन (01 जून से 30 सितंबर) की औपचारिक विदाई पर आंकड़े जारी किए। इनके मुताबिक लखनऊ में इस साल दो प्रतिशत अधिक बारिश हुई। सितंबर में राजधानी में कुल औसत बारिश 171.2 मिमी रही। आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मंगलवार से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं।
इस साल यूपी पर मानसून रहा मेहरबान
इस साल प्रदेश में मानसून ऋतु (1 जून से 30 सितंबर) के दौरान कुल 744.3 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य के लगभग आसपास है। पिछले साल औसत से 17% कम (मात्र 619.3 मिमी) बारिश हुई थी। इस बार एटा, औरैया, हाथरस व फिरोजाबाद में सामान्य से अत्यधिक (औसत से 60% या उससे अधिक) बारिश हुई। वहीं, शामली व गौतमबुद्ध नगर में सामान्य से अत्यंत कम बारिश हुई। 14 जिलों में सामान्य से अधिक, 19 जिलों में सामान्य से कम और 36 जिलों में सामान्य बारिश हुई है।
पूर्वी यूपी में आज छिटपुट बूंदाबांदी के आसार
रायबरेली, बांदा,अमेठी, मिर्जापुर, गाजीपुर जिलों में रविवार से सोमवार के बीच हल्की बारिश हुई। मंगलवार को पूर्वी यूपी में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद आसमान साफ होगा और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सोमवार को वाराणसी में सर्वाधिक 35.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं, नजीबाबाद में सबसे कम 22.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal