उत्तर प्रदेश शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि 15 अक्तूबर तक बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का सत्यापन हर हाल में करा लें। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा में कोई भी स्कूल क्षमता से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन न करा पाए।
उन्होंने कहा है कि सहायता प्राप्त व राजकीय विद्यालय क्षमता से कम छात्र संख्या न दर्ज कर पाएं। प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का सत्यापन हर हाल में 15 अक्तूबर तक कर लिया जाए। इसके बाद 20 अक्तूबर तक सभी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएं।
जिलों में तहसील स्तरीय समितियां तय समय के अंदर सत्यापन कार्य पूरा कर लें। इनमें से 10 फीसदी स्कूलों का क्रॉस वेरीफिकेशन जिला स्तर के अधिकारी जरूर करें। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बेहतर गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal