Thursday , November 14 2024

गुड न्यूज़: नगर पंचायत हरदुआगंज, बेसवां, विजयगढ़ का होगा सीमा विस्तार

अलीगढ़ जनपद की छोटी नगर पंचायतों का दायरा बढ़ाने की तैयारी हो रही है। हरदुआगंज, बेसवां और विजयगढ़ का सीमा विस्तार करके इनमें 21 गांव जोड़े जाएंगे। शासन ने इस संबंध में जिलाधिकारी से प्रस्ताव भेजने को कहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस संबंध में फैसला हो जाएगा। अफसरों का कहना है कि कस्बों में शामिल होने से गांवों का विकास तो होगा ही साथ ही नगर पंचायतों की आय में भी इजाफा होगा।

दरअसल इन तीनों ही नगर पंचायतों के चेयरमैन ने शासन को पत्र भेजकर सीमा विस्तार की सिफारिश की थी। इन लोगों ने तर्क दिया था कि दायरा बढ़ने से आय में इजाफा होगा। अब इनके प्रस्ताव पर शासन ने जिलाधिकारी से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है। इन गांवों की मौजूदा स्थिति। आबादी और नगर पंंचायत मुख्यालयों से दूरी की पूरी रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा।

नगर पंचायतों के नोडल अधिकारी व एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि तीनों नगर पंचायतों में सीमा विस्तार का प्रस्ताव बनाकर शासन को जल्द भेजा जाएगा। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। नगर पंचायत हरदुआगंज के चेयरमैन राजेश यादव ने शासन को पत्र भेजकर रामघाट रोड स्थित पश्चिमी क्षेत्र मोरथल गांव तक, बाबा काॅलोनी, ग्रेटर अलीगढ़, बैरमगढ़ी, रसिक टावर को शामिल कराने की मांग की थी। विजयगढ़ के चेयरमैन अनिल तिवारी ने कस्बे से सटे कटरा मलोई, भूरा की गढ़ी, विजयगढ़ देहात, बरहद, बघियार, नगला बरी को और बेसवां के चेयरमैन कुंवर राज सिंह ने बेसवां देहात की पंचायत जहरौली व नयावांस को नगर पंचायत का हिस्सा बनाने की सिफारिश की थी।

तीन बड़ी कालोनियां बन सकती हैं हरदुआगंज का हिस्सा
अलीगढ़ महानगर से सटीं तीन कालोनियां जिनमें बाबा कालोनी, ग्रेटर अलीगढ़ और रसिक टावर को नगर पंचायत हरदुआगंज में शामिल करने का प्रस्ताव है। यह सभी कालोनियों हरदुआगंज से आधा किलोमीटर के दायरे में हैं। इन कालोनियों के साथ ही गांव मोरथल और बैरमगढ़ी को भी शामिल करने का प्रस्ताव है। इन दोनों गांवों की आबादी ही करीब दो-दो हजार के करीब है।

नगर पंचायत वार्ड
बेसवां- 10
विजयगढ़- 10
हरदुआगंज-11