Wednesday , November 20 2024

उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले मुइज्जू, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जताई सहमति

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि अपनाए गए विजन दस्तावेज दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा। धनखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों ने भारत और मालदीव: व्यापक, आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए एक दृष्टिकोण जारी किया। इस दस्तावेज में सुरक्षा और व्यापार समेत कई क्षेत्र में सहयोग की बात कही गई है।

उपराष्ट्रपति के कार्यालय से किए गए पोस्ट में कहा गया, “जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि आज अपनाया गया विजन दस्तावेज द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के लिए एक रूपरेखा के रूप में काम करेगा। इसे एक व्यापक साझेदारी में बदल देगा जो भविष्य में दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा।”

भारत मालदीव में आवाज परियोजनाओं में तेजी लाने में सहायता प्रदान करेगा। इसके साथ ही भारत ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना (जीएमसीपी) को समय से पूरा करने और थिलाफुशी और जिरावरु द्वीपों को जोड़ने में मदद के लिए अध्ययन में पूर्ण समर्थन देगा। दोनों पक्ष हनीमाधू और गान एयरपोर्ट की पूरी क्षमता का पूर्ण उपयोग करने के लिए संयुक्त रूप से काम करने पर भी सहमत हुए। इनका विकास भारत की सहायता से किया जा रहा है। दोनों नेताओं ने मालदीव के इहावंधिपपोलु और गाधू द्वीपों पर मालदीव आर्थिक गेटवे परियोजना में योगदान देने वाली ‘ट्रांसशिपमेंट’ सुविधाओं और बंकरिंग सेवाओं के विकास के लिए सहयोग की संभावना तलाशने को लेकर भी सहमति जताई। मालदीव के राष्ट्रपति ने भारतीयों से अपने देश की यात्रा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों के बीच आपसी संपर्क लंबे समय से भारत और मालदीव के बीच संबंधों की नींव रहे हैं।