Wednesday , November 20 2024

दरभंगा में दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

बिहार में दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हायाघाट थाना की टीम सोमवार को संध्या गश्ती के क्रम में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी क्रम में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम वहां पहुची और सूचना दी कि औलियाबाद मोड़ के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठे हुए है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस औलियाबाद मोड़ के समीप पहुंची तो मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़े गए एक व्यक्ति अतुल कुमार सिंह की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गए।

एक पिस्तौल और एक मोबाइल फोन बरामद
सूत्रों ने बताया कि दूसरे व्यक्ति निशांत कुमार सिंह की तलाशी के क्रम में उसके पास से एक मैगजीन, चार कारतूस, एक पिस्तौल और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।