Thursday , November 14 2024

कॉरपोरेट दफ्तरों में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी के दो सोने के बिस्किट

रेकी कर बंद कॉरपोरेट दफ्तरों व घरों में चोरी करने वाले दो शातिरों को विभूतिखंड पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से सोने के दो बिस्किट, जेवर और 87 हजार रुपये बरामद किए हैं। गैंग के अन्य गुर्गाें के बारे में पुलिस पता लगा रही है।

एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि विकासनगर सेक्टर-4 निवासी सांझ वर्मा विभूतिखंड के वास्तुखंड स्थित रियल एस्टेट कंपनी वसुधा रियलिटी में मैनेजर हैं। उन्होंने अपने जेवरात और सोने के छह बिस्किट दफ्तर के लॉकर में रखे थे। 19 व 20 अगस्त को रक्षाबंधन पर दफ्तर बंद था। चोर दफ्तर का ताला तोड़कर जेवरात, सोने के बिस्किट और मालिक के साढ़े तीन लाख रुपये चोरी कर ले गए थे। फुटेज की मदद से दो चोरों की तस्वीर मिली थी।

बुधवार देर रात पुलिस ने सिनेपोलिस मॉल के पास से पश्चिमी दिल्ली के तिलकनगर निवासी मिंटू विश्वास और संभल के बनियाठेर निवासी रामभरोसे को गिरफ्तार किया। मिंटू के खिलाफ अलीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और कर्नाटक में 11 और रामभरोसे के खिलाफ पीजीआई में चार, संभल में एक आपराधिक मामला दर्ज है।