Friday , November 15 2024

मणिपुर में क्या थमेगी हिंसा? दिल्ली में आज होगी बड़ी बैठक

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत गृह मंत्रालय ने मणिपुर में लंबे समय से चल रहे जातीय संघर्ष का समाधान खोजने और शांति बहाल करने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में मैतेयी, कुकी और नगा समुदायों के विधायकों की बैठक बुलाई है। राज्य में एक वर्ष से जारी हिंसा को बंद करने के लिए पहली बार इस तरह की बैठक बुलाई गई है।

बैठक में तीन नगा विधायक लेंगे हिस्सा
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली बैठक में तीन नगा विधायक शामिल होंगे, जबकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मैतेयी और कुकी समुदायों के कितने विधायक इसमें भाग लेंगे। यह बातचीत संघर्षरत समुदायों के बीच संवाद शुरू करने और संकट का समाधान निकालने के केंद्र के प्रयासों का हिस्सा है।

हिंसा में अब तक 200 की मौत
मणिपुर में मई 2023 में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। नगा समुदाय की ओर से तीन विधायक अवांगबोउ न्यूमाई, एल. दीको और राम मुइवा बैठक में शामिल होंगे। मुइवा अभी एक निजी मामले को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद हैं। ये तीनों विधायक राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के सहयोगी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के सदस्य हैं।

गृह मंत्रालय ने भेजा न्योता
कुछ मैतेयी विधायक नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, जिनमें से सभी भाजपा के सदस्य हैं। इंफाल में स्थानीय मीडिया ने बताया कि वार्ता में भाग लेने वाले सभी नगा, कुकी और मैतेयी विधायकों को गृह मंत्रालय द्वारा पत्र और टेलीफोन के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया है।

शांति के तरीकों पर करेंगे विचार: न्यूमाई
अवांगबोउ न्यूमाई ने इंफाल हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि हमें कुछ चीजों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आने के लिए कहा गया है। मुझे अभी सटीक एजेंडा नहीं पता है। हम शांति लाने के सभी तरीकों पर विचार कर रहे हैं। एल. दिको ने कहा कि जब तक सभी समुदाय और लोग शामिल नहीं होंगे, मणिपुर में शांति लाना मुश्किल है।

गृह मंत्रालय की पहल एक बहुत अच्छा संकेत है और मुझे इससे उम्मीद है। मैं बैठक में भाग लेना चाहूंगा और देखना चाहूंगा कि हम इस पहल के साथ कितनी दूर तक जा सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मेघचंद्र ने कहा कि समाधान तक पहुंचने की कोई भी पहल अच्छी बात है, लेकिन विपक्षी पार्टी को आमंत्रित नहीं किया गया है।

मणिपुर में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा मिला
सेना ने असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियान में मणिपुर के विभिन्न इलाकों से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह अभियान पिछले सप्ताह विशेष सूचना के आधार पर चलाया गया।

एके-47 बरामद
सात अक्टूबर को बिष्णुपुर जिले में संयुक्त अभियान में एक कार्बाइन मशीन, एक एके-47 राइफल, एक 12 बोर सिंगल बैरल राइफल, एक 12 बोर पिस्तौल, 2.5 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी), गोला-बारूद, ग्रेनेड और युद्ध सामग्री बरामद की गई।

मोर्टार और ग्रेनेड भी मिले
चूड़चंदपुर जिले से दो मोर्टार (पोम्पी), दो पिस्तौल, ग्रेनेड और युद्ध सामग्री बरामद की गई। आठ अक्टूबर को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने इंफाल पश्चिम के खेलाखोंग में एक 7.62 मिमी एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, एक 9 मिमी पिस्तौल, ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए।

देसी स्टेन गन जब्त
नौ अक्टूबर को इंफाल पूर्वी जिले के चंपई, सागोलमांग से एक एम-16 राइफल, दो एसएलआर, एक .22 राइफल, एक देसी स्टेन गन, दो कार्बाइन, आठ 9 एमएम देसी पिस्तौल, गोला-बारूद, हथगोले और युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया।