बरेली के सेंथल कस्बा निवासी मुकेश मौर्या (22 वर्ष) की हत्या करने के बाद शव क्षेत्र के श्मशान घाट के पास गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया तो पता लगा कि मुकेश की गला दबाकर हत्या की गई थी। हत्या से पहले इतनी बर्बरता से पीटा गया था कि उसकी पसलियां, फेफड़े और लिवर फट गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सेंथल कस्बा निवासी रामप्रसाद ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम सात बजे उनका बेटा मुकेश घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं आया तो उन्होंने उसे कॉल की। रात एक बजे आखिरी बार उनकी मुकेश से बात हुई थी। उसने मेले में होने की जानकारी दी और जल्द ही घर आने की बात कही। इसके बाद मोबाइल फोन बंद हो गया। मेले में जाकर उसे खोजने का प्रयास किया, मगर पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि मुकेश का शव श्मशान घाट के पास गेहूं के खेत में पड़ा है।
सर्विलांस की मदद से पुलिस कर रही जांच
रामप्रसाद ने कहा कि किसी ने मुकेश की हत्या कर शव को खेत में फेंका है। इस संबंध में इंस्पेक्टर हाफिजगंज प्रवीण सोलंकी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सर्विलांस की मदद से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मोबाइल स्विच ऑफ होने से पहले युवक किसके साथ और कहां था।
अप्रैल में होनी थी शादी
रामप्रसाद ने बताया कि मुकेश चार भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। मुकेश खेती में उनका सहयोग करता था। मुकेश की शादी अमरिया के पास एक गांव में तय हुई थी। अप्रैल माह में बरात जानी थी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal