बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की लंदन यात्रा को मेडिकल बोर्ड ने अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। कतर द्वारा उपलब्ध कराए गए एयर एंबुलेंस में तकनीकी खराबी के कारण यात्रा पहले भी स्थगित हुई थी। डॉक्टरों का मानना है कि वर्तमान में उनका विदेश जाना उचित नहीं है, और उन्हें उम्मीद है कि खालिदा जिया अपनी शारीरिक जटिलताओं से उबर जाएंगी। उन्हें संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गंभीर रूप से बीमार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का इलाज कर रहे मेडिकल बोर्ड ने शनिवार को उनकी लंदन यात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी है। खालिदा जिया को रविवार को लंदन के लिए रवाना होना था।
इससे पहले शुक्रवार को उनकी यात्रा की योजना स्थगित करनी पड़ी थी, क्योंकि कतर द्वारा उपलब्ध कराया गया एयर एंबुलेंस तकनीकी समस्याओं के कारण ढाका नहीं पहुंच सका। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि दोहा ने बाद में जर्मनी से एक वैकल्पिक विमान किराए पर लिया।
कब तक ठीक होंगी जिया?
उनके निजी चिकित्सक और पार्टी की नीति-निर्माण स्थायी समिति के सदस्य डॉ. ए.जेड.एम. जाहिद हुसैन ने कहा, ”मेडिकल बोर्ड का मानना है कि इस समय उनका विदेश जाना उचित नहीं है। बोर्ड को विश्वास है कि बेगम खालिदा जिया अपनी वर्तमान शारीरिक जटिलताओं से उबर जाएंगी।”
जिया की देखभाल कर रहे मेडिकल बोर्ड ने पहले उन्हें उन्नत उपचार के लिए लंदन भेजने पर सहमति जताई थी, जबकि 23 नवंबर को संक्रमण होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिससे उनके हृदय और फेफड़े दोनों प्रभावित हुए थे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal