Wednesday , November 13 2024

बिहार : पटना में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले 2 युवकों के शव

बिहार में राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को एक घर से दो युवकों का शव बरामद किया। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दोनों युवक किराए के मकान में रहते थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बास कोठी 93 नंबर गेट के समीप एक घर में अलग-अलग कमरे से दो युवकों का शव बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान वैशाली जिले के महुआ निवासी विक्की कुमार और सहरसा जिले के सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र निवासी महादेव कुमार के रूप में की गई है। विक्की कुमार गोलगप्पा बेचने का काम करता था, जबकि महादेव कुमार राजमिस्त्री का काम करता था। जांच में जुटी पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से सिगरेट, चिलम, माचिस की तीली और ताश के पत्ते मिले हैं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों युवकों की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।