Friday , December 19 2025

घर से निकले श्रमिक का शव फंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप

लखनऊदुबग्गा के भमरौली शाहपुर गांव में बुधवार सुबह अनिल राठौर (55) का शव आम के बाग में फंदे से लटका मिलापरिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी हैवहीं पुलिस अनिल की मौत को आत्महत्या बता रही है

अनिल के बेटे राकेश राठौर के अनुसार पिता मजदूरी करते थेमंगलवार शाम मां की दवा लेकर घर लौटे और कुछ देर में आने की बात कहकर चले गएदेर रात तक उनकेलौटने पर उन्हें काफी तलाशा भी गया पर कुछ पता नहीं चल सकासुबह गांव वालों ने घर से एक किलोमीटर दूर बाग में लगे पेड़ से गमछे के सहारे उनका शव लटका देखा। सूचना पर परिजन व दुबग्गा पुलिस भी पहुंच गई

परिजनों ने आशंका जताई है कि अनिल राठौर की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया है। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया शुरुआती जांच में अनिल की मौत आत्महत्या लग रही है। अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। अनिल के परिवार में पत्नी सुनीता और दो बेटे राकेश और राहुल हैं।