मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को कई जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत व पौड़ी जिले में घना कोहरा छाएगा।
वहीं, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में शीत दिवस की स्थिति रहने के आसार हैं। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में 20 व 21 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके बाद 22 से 24 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।
बृहस्पतिवार के तापमान की बात करें तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री इजाफे के साथ 24.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री बढ़ोतरी के साथ 9.5 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों में रहा।
कोहरे की धुंध ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार
उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। बृहस्पतिवार को लिंक, राप्ती गंगा और कुंभ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से देरी से दून पहुंचीं। इससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। दून टर्मिनल पर कई ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से पहुंचीं। ऐसे में दून से जाने वाली ट्रेनें भी विलंब से चलीं। गत चार दिनों से मैदानों क्षेत्रों में घने कोहरे से यह परेशानी आ रही है। लिंक एक्सप्रेस 14113 निर्धारित समय 12:20 बजे की बजाय पांच घंटे देरी से स्टेशन पहुंची।
राप्ती गंगा एक्सप्रेस 15005 निर्धारित समय से सात घंटे व कुंभ एक्सप्रेस 12369 तीन घंटे विलंब से पहुंची। गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 5001 अपने निर्धारित समय 15:15 बजे से करीब सात घंटे देरी से स्टेशन से रवाना हुई। वहीं, ट्रेनों के विलंब से आने-जाने के कारण यात्रियों को कई-कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। यात्री ट्रेनों के बारे में बार-बार इंक्वायरी केंद्र पर पूछताछ करते रहे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal