Thursday , November 27 2025

दो दिन में छः परिवारों के बीच मिटाई दूरी, महिला हेल्पडेस्क ने टूटने से बचाये परिवार

मिशन शक्ति ” के तहत जनपद के समस्त थानों में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना महिलाओं से संबन्धित शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण हेतु की गई है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन में समस्त थानों की महिला हेप्लडेस्क की टीमें पूरी महेनत व लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं।